当前位置:首页 >इंडिया रिजल्ट 10th >LPL 2020 - कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस और दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को हराया

LPL 2020 - कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस और दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को हराया

लंका प्रीमियर लीग 2020 के 16वें मुकाबले में कैंडी टस्कर्स ने जाफना स्टैलिंस को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं 17वें मुकाबले में दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से हरा दिया।पहले मुकाबले की अगर बात करें तो जाफना स्टैलिंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए। शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एम भानुका ने भी 22 गेंद पर 21 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टीम 150 का स्कोर ही बना सकी। कैंडी टस्कर्स के लिए नुवान प्रदीप ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी टस्कर्स के लिए कप्तान कुसल परेरा ने टॉप ऑर्डर में 36 गेंद पर 4 चौके की मदद से 42 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में एश्ला गुनारत्ने ने 37 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा इरफान पठान ने भी 19 गेंद पर 4 चौके की मदद से नाबद 25 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 19.1 ओवर में जीत दिला दी।ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की 3 ऐसी फिक्सिंग की घटनाएं,कैंडीटस्कर्सनेजाफनास्टैलिंसऔरदाम्बुलावाइकिंगनेगालेग्लैडिएटर्सकोहराया जिसने फैन्स को हैरान कर दियादूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो गाले ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। दनुष्का गुनातिलका ने 31 गेंद पर 8 चौके की मदद से 46 रन बनाए। वहीं भानुका राजपक्षा ने भी 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। निचले क्रम में शेहान जयसूर्या ने 27 गेंद पर 39 और धनंजय लक्षण ने 18 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए।जवाब में दाम्बुला वाइकिंग ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 20 ओवर में हासिल कर लिया। निरोशन डिकवेला ने 30 गेंद पर 38, एंजेलो परेरा ने 31 गेंद पर 45 शमीउल्लाह शिनवारी ने 20 गेंद पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली।ये भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 5 बेहतरीन रन चेज

(责任编辑:खबरें चलाओ)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读