当前位置:首页 >आज तापमान कितना है >IPL 2020: जोफ्रा आर्चर बायो बबल से ऊब गए हैं, जल्दी आना चाहते हैं बाहर

IPL 2020: जोफ्रा आर्चर बायो बबल से ऊब गए हैं, जल्दी आना चाहते हैं बाहर

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल का मौजूदा सत्र यूएई में खेला जा रहा है। सभी खिलाड़ी बायो बबल में मौजूद हैं। इस बीच जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बायो बबल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया है। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बायो बबल से बाहर जाने को लेकर उत्सुक हैं। आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर है,जोफ्राआर्चरबायोबबलसेऊबगएहैंजल्दीआनाचाहतेहैंबाहर ऐसे में जोफ्रा आर्चर अपने बायो बबल के अंतिम बचे हुए दिनों को गिन रहे हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 'ब्रिटिश मीडिया' से बातचीत में यह सब कहा है।जोफ्रा आर्चर ने बायो बबल को लेकर कहा,"जब तक आप फिर से मुक्त नहीं हो जाते, तब तक आप सिर्फ बाकी के दिनों को गिन सकते हैं। यह क्रिकेट के मैदान पर फंसने से थोड़ा बेहतर रहा है। आप मैदान पर नहीं हैं लेकिन फिर भी आप क्रिकेट से दूर नहीं हो सकते।"जोफ्रा आर्चर ने किसी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले बायो बबल में ज्यादा दिन बिताये हैं। आर्चर ने जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के फिर से शुरू होने के बाद लगभग 3 महीने तक वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के चलते बायो बबलवातावरण में समय बिताया है। इसको लेकर उन्होंने कहा, "शायद मैंने किसी भी दूसरे खिलाड़ी से ज्यादा दिन बायो बबल में गुजारे हैं। एक कोविड बबल में रहते वक़्त आपको अपने परिवार की जरूरत पड़ती है। यह आपको स्वस्थ बने रहने में मदद करता है। लेकिन जब आपका काम पूरा हो जाता है तो आप बस बचे हुए दिनों को गिन रहे होते हैं।"इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तकशानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 12 मैचों में 18.82 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। हालांकि उनकी टीमने अब तक सिर्फ 5 ही मैच जीते हैं। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान इस समय अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

(责任编辑:टुडे न्यूज़)

    推荐文章
    热点阅读