当前位置:首页 >इंडिया रिजल्ट 10th >3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में भारतीय टीम के लिए टी20 में सर्वाधिक औसत से बल्लेबाजी की 

3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में भारतीय टीम के लिए टी20 में सर्वाधिक औसत से बल्लेबाजी की 

टी20 के खेलमें वैसे तो बल्लेबजों के औसत को उतना महत्त्व नहीं देते,बल्लेबाजजिन्होंनेमेंभारतीयटीमकेलिएटीमेंसर्वाधिकऔसतसेबल्लेबाजीकी  जितना टेस्ट और वनडे में दिया जाता है।हालाँकि इस प्रारूप में आप पूरी तरह से बल्लेबाजी औसत को नजर अंदाज नहीं कर सकते। बल्लेबाज का औसत जितना अधिक होता है , उतना ही अच्छा उसका बल्लेबाजी में प्रदर्शन का पता चलता है।टी20 में ज्यादातर स्ट्राइक रेट को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन अगर आपके प्रदर्शन में निरंतरता ना हो तो अच्छे स्ट्राइक रेट का कोई फायदा नहीं। 2020 में भारतीय टीम ने टी20 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और टीम ने तीनों टी20 सीरीज अपने नाम की।भारतीय टीम के लिए इस साल उसके कई बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना शानदार बल्लेबाजी औसत बनाये रखा।बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत ने इस साल कई बड़े लक्ष्य सेट और चेस भी किये। भारतीय बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने विदेशों में भी टी20 सीरीज जीती। इस आर्टिकल में हम इस साल भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से बल्लेबाजी करने वाले 3 खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे।यह भी पढ़े:3 बल्लेबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाये हैंनोट: इस आर्टिकल में हमनें उन्हीं बल्लेबाजों के औसत को शामिल किया जिन्होंने कम से कम 100 रन बनाये हों।भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और सर्वाधिक औसत के मामले में राहुल तीसरे नंबर पर हैं।राहुल ने इस साल 11 टी20 मैचों की 10 पारियों में 140.76 के शानदार स्ट्राइक रेट से404 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 44.88 का है।राहुल के नाम इस साल 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

(责任编辑:भारतीय पुलिस सेवा)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读
    随机内容